मुजफ्फरपुर:लॉकडाउन में रियायत मिलते ही हिंसात्मक खबरें सामने आने लगी है. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा बैंक के पास का है. यहां गुरूवार की देर शाम को भीड़ का तालिबानी चेहरा देखने को मिला. दरअसल, राहगीरों से मोबाइल लूटने के तीन आरोपी को भीड़ ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हैं.
मुजफ्फरपुर: मोबाइल छिनतई करने वाले 3 बदमाश चढ़े भीड़ के हत्थे, पुलिस ने बचाई जान - मुजफ्फरपुर
मामला संज्ञान में आने के बाद अहियापुर थाना आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया.
स्थानीयों ने बनाई मारपीट का वीडियो
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन युवक मोबाइल राहगीरों से मोबाइल लूटकर भाग रहे थे. इसी दौरान तीनों आरोपी स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद लोगों ने तीनों आरोपी युवकों की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद अहियापुर थाना आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपियों को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपी युवकों में से दो युवक बोचहां और एक युवक अहियापुर का निवासी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.