बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः डूबने की 3 अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत - Muzaffarpur news in hindi

बोचहां प्रखंड में डूबने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 1 किशोर, 1 किशोरी और 1 महिला की मौत हो गई. तीनों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Aug 2, 2020, 1:40 PM IST

मुजफ्फरपुर(बोचहां):जिले में डूबने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित 3 की मौत हो गई. तीनों घटना बोचहां प्रखंड की है. पहली घटना में माउंट लिटेरा स्कूल के पास बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. दूसरी घटनाभुताने गांव की है. जहां बाढ़ के पानी में डूबने से 41 वर्षीय महिला ने जान गंवा दी. वहीं, नरकटिया गांव में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई.

बाढ़ के पानी में डूबा किशोर
कर्णपुर बोचहां के पास स्थित माउंट लिटेरा स्कूल के पास रहने वाले शेखर सहनी का 12 वर्षीय पुत्र मुनटुन कुमार स्कूल के पास जमे बाढ़ का पानी देखने गया था. इसी क्रम में वह किसी तरह बाढ़ के पानी डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

महिला ने गवाई जान
वहीं, भुताने गांव निवासी गगन रजक के घर बाढ़ का पानी धुस गया. जिसके बाद उसकी पत्नी अनिता देवी घर का सामान ऊंचे जगह पर ले जाने लगी. इसी क्रम में पैर फिसल गया और बाढ़ के पानी में गिर पड़ी. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला. डूबने से उसकी मौत हो गई.

डूबने से किशोरी की मौत
नरकटिया गांव में कपिल सहनी की 11 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी घास काटने गई थी. तभी पैर फिलने से वह गहरे खाई में जा गिरी. खाई में पानी जमा था. जिसमें डूबने से उसकी जान चली गई. बीडीओ ने तीनों मृतकों के परिजनों ने आपदा विभाग की ओर से मिलने वाला मुआवजे का चैक सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details