मुजफ्फरपुर(बोचहां):जिले में डूबने की तीन अलग-अलग घटनाओं में एक महिला सहित 3 की मौत हो गई. तीनों घटना बोचहां प्रखंड की है. पहली घटना में माउंट लिटेरा स्कूल के पास बाढ़ के पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. दूसरी घटनाभुताने गांव की है. जहां बाढ़ के पानी में डूबने से 41 वर्षीय महिला ने जान गंवा दी. वहीं, नरकटिया गांव में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई.
बाढ़ के पानी में डूबा किशोर
कर्णपुर बोचहां के पास स्थित माउंट लिटेरा स्कूल के पास रहने वाले शेखर सहनी का 12 वर्षीय पुत्र मुनटुन कुमार स्कूल के पास जमे बाढ़ का पानी देखने गया था. इसी क्रम में वह किसी तरह बाढ़ के पानी डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.