बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम के पहले दिन 2943 वाहनों का कटा ई चालान, 10 अप्रैल से नियम की शुरुआत - मुजफ्फरपुर में हाइटेक ट्रैफिक सिग्नल

बिहार के मुजफ्फरपुर में हाइटेक ट्रैफिक सिग्नल के तहत 2,943 वाहनों का ई-चालान काटा गया. इस सिस्टम के तहत सबसे अधिक लाइसेंस प्लेट रीड करने वाले 4114 मामलों में केस दर्ज किया है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई इलाकों में जांच अभियान चलाकर हाइटेक ट्रैफिक सिग्नल से चालान कटना शुरू हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में हाइटेक ट्रैफिक सिस्टम से कटा चालान
मुजफ्फरपुर में हाइटेक ट्रैफिक सिस्टम से कटा चालान

By

Published : Apr 11, 2023, 8:08 AM IST

मुजफ्फरपुर में हाइटेक ट्रैफिक सिग्नल

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में महानगरों की तर्ज पर हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल की शुरूआत (Hi Tech Traffic Signal Launched In Muzaffarpur) हो गई. इसके तहत कुल 2943 राहगीरों के विभिन्न वाहनों का ई चालान काटा गया. इस सिस्टम के मुताबिक सबसे अधिक लाइसेंस प्लेट रीड करने का 4114 केस, रॉग वे का 1120 नए मामले सामने आए. इस तरह से सभी वाहन चालकों ने वन वे वाले रुट से होकर वाहन चलाने लगे. तो वहीं ट्रिपल लोड वाले वाहन की भी कमी नहीं है. इस मामले में 387 लोगों को ट्रिपल लोड वाले चालकों का चालान काटा गया.

ये भी पढे़ं-Rohtas News: रोहतास में इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में एक और मौत, सोन नदी में डूबा किशोर

हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत: शहर में ट्रैफिक सिग्नल पर कई बाइक चालकों को बिना हेमलेट को पकड़ा गया. जबकि इसकी संख्या कम हो गई है. वहीं 537 लोगों ने ट्रैफिक नियम की धज्जियां उड़ाई. इसके साथ ही 452 लोगों ने ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले लाइन को क्रॉस किया है. इस तरह से नए ट्रैफिक सिस्टम के पहले दिन लोगों ने अपना चालान विभिन्न ट्रैफिक नियमों के तहत बड़े पैमाने पर ई चालान काटा गया. यह आंकड़ा सबसे अधिक कलमबाग चौक और माड़ीपुर से निकल कर सामने आया है. वहीं शहर के इमलीचट्टी में भी इसी तरह के आंकड़े आये है. कुल मिलाकर शहर में चालू किये गए नए ट्रैफिक सिग्नल का चालान 2943 लोगों द्वारा नहीं किया गया.

कल से शुरू हुई ई-चालान: गौरतलब है कि 10 अप्रैल से शहरी इलाके में हाईटेक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम की शुरुआत की गई. महज चार मार्गो में तब यह आंकड़ा इतना पहुंचा है. अगर पुरे शहरी इलाके में यह सेवा सुचारू हो गया. शायद ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने वालों की तादात बढ़ जाती. तभी आंकड़ा ट्रैफिक व्यवस्था के तहत निकला है. अब इसमें सरकार को कुल राजस्व कितना हासिल होगा. इसका आकलन सभी का चालान निकलने के बाद ही किया जा सकता है. फिलहाल सभी राहगीरों से अनुरोध है कि अगर आप मुजफ्फरपुर शहर में आते हैं. तभी हाईटेक ट्रैफिक सिस्टम सुचारू है. जबकि कलमबाग चौक, इमलीचट्टी चौक, माड़ीपुर और डीएम आवास मोड़ पर इन जगहों पर खासा ख्याल रखे. आपको भी ई चालान मुश्किल में खड़ा कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details