मुजफ्फरपुर: जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत रतवारा रामनगर में एक घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से 25 घर जलकर राख हो गए. रविवार को अगलगी की घटना से गांव में अफरा तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना औराई थाने को दी. थाने से पहुंची दमकल की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
मुजफ्फरपुर: चूल्हे की चिंगारी से 25 घर जलकर राख, 25 लाख का नुकसान - औराई प्रखंड में लगी आग
जिले के औराई प्रखंड अंतर्गत रतवारा रामनगर में एक घर के चूल्हे से निकली चिंगारी से 25 घर जलकर राख हो गए.
इस अगलगी में अग्निपीड़ितों ने करीब 25 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की बात कही है. वहीं पुलिस के अनुसार रतवारा रामनगर निवासी उदार मंडल के घर में खाना बना रहा था. तभी चूल्हे से निकली चिंगारी से उसके घर में आग लग गई. लोग कुछ समझ पाते तबतक आग पूरे घर में फैल गई.
घटना से अफरा तफरी का माहौल
घर के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. वहीं आग की लपटों ने देखते ही देखते पास के अन्य 24 घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. इसके बाद दमकल की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.