मुजफ्फरपुरः तिरहुत रेंज के 22 पुलिसकर्मियों को रेंज आईजी के सभागार में वीर पशुपति पदक से सम्मानित किया गया. आईजी गणेश कुमार ने पुलिसकर्मियों को मेडल से सम्मानित किया.
मुजफ्फरपुरः तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने 22 पुलिसकर्मियों को वीर पशुपति पदक से किया सम्मानित - muzaffarpur news
मुजफ्फरपुर में तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने 22 पुलिसकर्मियों को वीर पशुपति पदक से सम्मानित किया. यह पुरस्कार वीर पशुपति के 60वीं शहादत दिवस पर हर वर्ष अप्रैल में दिया जाता रहा है.
22 पुलिसकर्मी सम्मानित
बता दें कि यह पुरस्कार वीर पशुपति के 60वीं शहादत दिवस पर हर वर्ष अप्रैल में दिया जाता रहा है. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से इस पदक को आज 22 पुलिसकर्मियों को प्रदान किया गया है.
वीर पशुपति पदक से किया गया सम्मानित
इस पुरस्कार के लिए मुजफ्फरपुर जिले से इंस्पेक्टर सोना प्रसाद, इंस्पेक्टर नवीन कुमार, दारोगा नरेंद्र कुमार, जमादार मधुसूदन पासवान, सिपाही सुनील कुमार सिंह और महिला सिपाही हर्षिता कुमारी का चयन किया गया था. इसके अलावा वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर के भी पुलिसकर्मियों को भी चयनित किया गया था.