बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: डीजे बजाने को लेकर कांवड़ियों से मारपीट, पुलिस ने 21 को किया गिरफ्तार - Those who fought with Kanwari arrested in Muzaffarpur

सोमवार को संगम घाट से जल लेकर शुभंकरपुर जाने के रास्ते में कुछ कांवड़िया गाड़ी पर डीजे बजाते हुए जा रहे थे. इस दौरान ही कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया. वहीं विरोध के साथ ही कुछ लोगों ने डीजे वाले वाहन में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. मामला शांत करवाने पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया.

कांवड़ियों के साथ मारपीट के मामले में 21 लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 15, 2019, 1:47 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में सोमवार को डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

कांवड़ियों के साथ किया गांव वालों ने मारपीट
पूरा मामला जिले के दामोदरपुर चौक का है. जहां बीती सोमवार को संगम घाट से जल लेकर शुभंकरपुर जाने के रास्ते में कुछ कांवड़िया गाड़ी पर डीजे बजाते हुए जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया. विरोध के साथ ही कुछ लोगों ने डीजे वाले वाहन में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी एक साथ होकर विवाद का विरोध करने लगे. तभी ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट गई.

डीजे न बजाने के बात पर हुई मारपीट

पुलिस पर भी बरसाये गये पत्थर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को खदेड़ा. इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर आरएएफ और क्यूआरटी के जवानों ने बवाल कर रहे लोगों पर लाठियां बरसाईं. जिसके बाद हालात को काबू में किया जा सका. मामले में पुलिस ने 21 लोगों पर कर्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं अभी इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

मामूली बात पर बढ़ा विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details