मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी में डूबने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत - मुजफ्फरपुर समाचार
मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूब जाने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिले में बाढ़ के पानी में वृद्धि होने से परिजन सुरक्षित जगह पर जा रहे थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बच्चे के शव को हाईवे पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे.
मुजफ्फरपुर:जिले के कांटी में बाढ़ के पानी में डूबकर दो साल के बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाढ़ के पानी से बचने के लिए पीड़ित परिवार सुरक्षित स्थान पर जा रहा था. वहीं इस घटना से अक्रोशीत लोगों ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा नेशनल हाइवे पर बच्चे के शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.
2 साल के बच्चे की मौत
जिले में बूढ़ी गण्डक नदी अपना कहर बरपा रही है. वहीं कांटी प्रखंड क्षेत्र के 50 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ के कहर को झेल रहे हैं. जिले के कोल्हुआ पैगमबरपुर पंचायत मे घर से सुरक्षित जगह जाने के दौरान दो वर्षीय बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गई.
सुरक्षित जगह जाने के दौरान हुई घटना
जिले में शुक्रवार की दोपहर अचानक बाढ का पानी बढ़ गया. इस दौरान सिकंदर भगत के घर में बाढ़ का पानी घुस गया. परिवार के साथ सिकंदर भगत घर से समान निकाल कर सुरक्षित जगह नेशनल हाइवे पर जा रहा था, वहीं अचानक उसका दो वर्षीय बेटा पानी में डूब गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.