बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल से भाग रहे दो कैदी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - मुजफ्फरपुर जेल से भागने की कोशिश

जेल की दीवार फांदकर दो कैदी भागने की कोशिश करने लगे. खबर के बाद जेल प्रशासन ने सर्च अभियान चलाकर दोनों को दबोच लिया. कुछ अन्य कैदियों के भी भागने की आशंका है. जेल में कैदियों की गिनती की जा रही है.

मुजफ्फरपुर जेल से भागे हुए कैदी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर जेल से भागे हुए कैदी गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2021, 9:48 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस प्रशासन महकमे में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब पुलिस को मुजफ्फरपुर सेंट्रल से कैदियों के भागने की सूचना मिली. खबर के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसमें भाग रहे दोनों कैदी पकड़े गये.

ये भी पढ़ें:टंकी खरीदने आए थे शातिर, लूट ले गए गल्ले से रुपये, देखिए CCTV फुटेज

चलाया गया सर्च ऑपरेशन
कैदियों के जेल से फरार होने की सूचना पाकर अफसरों ने तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दिया. फरार कैदियों को पकड़ने के लिए बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस खोजबीन में लग गई है. भागे हुए कैदियों के संबंध में काली वाली रोड स्थित तीन पोखरिया इलाके के लोगों ने बताया उन्होंने दो लोगों को यहां से भागते देखा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ नगर निगम सख्त, वसूला जुर्माना

दो को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के आधार पर छानबीन की गई तो पुलिस ने उन्हें कीचड़ में छिपे हुए पाया. जिसके बाद दोनों को दबोच कर हिरासत में ले लिया गया. अन्य भागे हुए कैदियों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. हालांकि, जेल प्रशासन की ओर से अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि जेल से कितने कैदी भागे थे और कितने को पकड़ा गया है. कैदियों की पहचान करके और उनकी गिनती के माध्यम से छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details