मुजफ्फरपुर (बोचहां): जिले के थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक में एक मासूम बच्चे सहित दो लोग शामिल है. सूचना पर पहुंचे बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन और राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार ने मामले की जांच कर रिपोर्ट बिडीओ सह सीओ को दिया.
मुजफ्फरपुर: तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत, मृतक के परिजन को दिया गया चार लाख का चेक - drowning in Bochhaan
मुजफ्फरपुर के बोचहां में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि ये हादसा शौच करने के समय में हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया.
वहीं, थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा दिया. मृतक की पहचान आदिगोपालपुर पंचायत के रूदहां गांव निवासी मो. एहसान अंसारी और चौपार भरत गांव के नागेन्द्र राम के रूप में हुई है. बताया जाता है कि ये हादसा शौच करने के समय में हुआ.
मृतक के परिजन को मिला सहायता राशी
घटना कर्णपुर उतरी पंचायत के चौपार भरत गांव में शौच करने गए पोखर के समीप नागेन्द्र राम का पैर पिछलने से डुब कर हो गया. वहीं, आदिगोपालपुर पंचायत के रूदहां गांव में ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की मौत घर के पास गड्ढे में भडा पानी में पैर पिछलने से हो गई. दोनों जगहों पर मृतक की मां का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. साथ ही अधिकारियों ने मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया.