मुज़फ्फरपुर:शनिवार को जिले में कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई. जांच में कुल 547 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एसकेएमसीएच में अब तक सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावे चार लोगों ने निजी अस्पताल और तीन ने होम आइसोलेशन में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें :कोरोना संक्रमण के दिखे लक्षण तो घबराएं नहीं, करें यह उपाय
स्वास्थ्य विभाग और कलेक्ट्रेट समेत कई लोग पॉजिटिव
जिले में स्वास्थ्य विभाग और कलेक्ट्रेट अधिकारी समेत सरकारी विभागों के कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 3874 संदिग्धों की जांच की गई थी. जिसमें कुल 547 पॉजिटिव मिले. वहीं, शनिवार शाम सात बजे तक जिले में 5412 एक्टिव मामले पाए गए हैं.
अब तक 1001904 लोगों की कोरोना जांच
स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में संक्रमण से लेकर 24 अप्रैल 2021 तक जिले में 1001904 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमे 18736 लोग पॉजिटिव मिले जबकि 13194 ठीक हो चुके हैं. मुज़फ्फरपुर जिले में कोरोना के दूसरे लहर के कारण दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है. अब स्वास्थ्य विभाग और डीएम कार्यालय के कर्मचारी भी इसके चपेट में आ गए हैं.