मुजफ्फरपुर:जिले के बेला थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़े फैक्ट्री से 142 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर शराब जब्त की है. हालांकी शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया.
मुजफ्फरपुर: इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़े फैक्ट्री से 142 कार्टन विदेशी शराब जब्त
उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़े फैक्ट्री से 142 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया. हालांकी मौके से तस्कर फरार हो गए. लेकिन फैक्ट्री के मालिक पर प्राथिमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बेला इलाके के इंडस्ट्रियल इलाके में शराब की तस्करी हो रही है. जिसके बाद दल बल के साथ मौके पर छापेमारी की गई. शराब जब्त किया गया. वहीं, तस्कर फरार हो गया. उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही गिफ्तारी की जाएगी. इसके अलावे उन्होंने कहा कि कारखाने के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए छापेमारी
राज्य में पूर्ण शराबबंदी है. फिर भी शराब कारोबारी लॉकडाउन के समय भी शराब की कालाबाजरी करने से बाज नहीं आ रहे. जिला प्रशासन अभी के समय में कोरोना को लेकर व्यस्त है. फिर भी सूचना मिलने पर शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवआई की जाती है.