बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: विधान परिषद स्नातक-शिक्षक निर्वाचन नामांकन के अंतिम दिन 13 उमीदवारों ने भरा पर्चा - मुजफ्फरपुर

बिहार विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक कोटे से परिषद की आठ सीटों के लिए हो रहे चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई.

Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर 

By

Published : Oct 6, 2020, 10:52 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक कोटे से परिषद की आठ सीटों के लिए हो रहे चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई. नामांकन के अंतिम दिन शिक्षक और स्नातक सीट के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए.

जिले में महागठबंधन समर्थित सीपीआई प्रत्याशी और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व एमएलसी संजय कुमार सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं तिरहुत स्नातक निर्वाचन से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार मनीष मोहन ने नामांकन किया. इस अवसर पर शिक्षक कोटे से नामांकन के बाद पूर्व एमएलसी संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नियोजित शिक्षकों को सेवा शर्तों में सुधार के साथ पूर्ण वेतनमान और वित्त रहित कॉलेज को घाटा अनुदान से मुक्त कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
6 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है. जबकि 22 अक्टूबर को इन सीटों के लिए चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details