बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में 12 लोगों की मौत, आश्रितों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा

कांटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 4 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

muzaffarpur
muzaffarpur

By

Published : Mar 7, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 12:50 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. कांटी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई है. घटना कांटी थाना क्षेत्र के नरसंडा के पास एनएच-28 सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने की है.

वाहन के उड़े परखच्चे

सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यही नहीं इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं. सभी का इलाज एसकेएमसीएच अस्पताल में चल रहा है. जिला प्रशासन ने घटना में मृत सभी के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषण की है.

देखें रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि स्कॉर्पियो से कुछ लोग यूपी से बिहार अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो आमने-सामने टक्करा गई. इसके बाद इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details