मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के दूसरे हिस्सों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी लगातार जारी है. सोमवार को पंजाब के भटिंडा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. जिसमें करीब 1150 मजदूर मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें संबंधित जिलों के लिए रवाना किया गया.
पंजाब से मुजफ्फरपुर पहुंचे 1150 मजदूर, स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम - मजदूरों की वापसी का सिलसिला जारी
कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासी श्रमिकों की राज्य वापसी का सिलसिला जारी है. इस क्रम में भटिंडा से 1150 मजदूर मुजफ्फरपुर पहुंचे.
रेड जोन से प्रतिदिन करीब दो से ढाई हजार मजदूरों के मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद अब जिले में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में मुजफ्फरपुर में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं, जिसमे सभी प्रभावित व्यक्ति बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर हैं.
डीएम ने दी जानकारी
मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में लगातार बाहर से प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है. जिससे शहर और जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. यह आंकड़े बढ़ने की पूरी आशंका है. ऐसे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रही है.