मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समेत ग्यारह रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय (World Class Railway Station) बनाया जाएगा. पुनर्विकास योजना के तहत दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर समेत देश के 11 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है. विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकार की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई थी. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद अब केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी, संसद के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट में मुजफ्फरपुर समेत सभी 11 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए राशि और अन्य बिंदुओं पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें-29 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद रेल भूमि विकास प्राधिकार की देखरेख में टेंडर, डीपीआर और निर्माण से जुड़े अन्य कवायद शुरू हो सकेगी. पीपीपी (लोक-निजी साझेदारी) के तहत निर्माण कार्य के लिए फंड जुटाया जाएगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलावा चंडीगढ़, लुधियाना, सिकंदराबाद, आसनसोल व सोमनाथ समेत 11 स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुनर्विकास कार्य के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस संबंध में प्राधिकार की ओर से बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. दूसरे फेज में भी बिहार से एकमात्र स्टेशन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को मंजूरी दी गई है
ये भी पढ़ें-पुलिस गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर बैठी महिला, बोली- पति से है तनाव... देवर से करनी है शादी