बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर समेत 11 रेलवे स्टेशनों को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास, बोर्ड ने दी मंजूरी - Muzaffarpur will be made world class railway station

बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन समेत 11 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी है. अब मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. फिलहाल रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. पढ़ें पूरी ख़बर....

वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा मुजफ्फरपुर
वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा मुजफ्फरपुर

By

Published : Nov 25, 2021, 8:45 AM IST

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर समेत ग्यारह रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय (World Class Railway Station) बनाया जाएगा. पुनर्विकास योजना के तहत दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर समेत देश के 11 रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल गई है. विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकार की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई थी. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद अब केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी, संसद के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट में मुजफ्फरपुर समेत सभी 11 स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए राशि और अन्य बिंदुओं पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें-29 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद रेल भूमि विकास प्राधिकार की देखरेख में टेंडर, डीपीआर और निर्माण से जुड़े अन्य कवायद शुरू हो सकेगी. पीपीपी (लोक-निजी साझेदारी) के तहत निर्माण कार्य के लिए फंड जुटाया जाएगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर के अलावा चंडीगढ़, लुधियाना, सिकंदराबाद, आसनसोल व सोमनाथ समेत 11 स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुनर्विकास कार्य के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. इस संबंध में प्राधिकार की ओर से बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था. दूसरे फेज में भी बिहार से एकमात्र स्टेशन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को मंजूरी दी गई है

ये भी पढ़ें-पुलिस गाड़ी रोकने के लिए बोनट पर बैठी महिला, बोली- पति से है तनाव... देवर से करनी है शादी

आपको बता दें कि पहले फेज में 21 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए बोर्ड के स्तर से मंजूरी दी गई थी, इसमें बिहार का एकमात्र गया रेलवे स्टेशन शामिल था. पूर्व मध्य रेलवे के दस स्टेशनों का पुनर्विकास होना है. स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पूर्व में चयनित पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के दस स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी. इसमें मुजफ्फरपुर और गया के आलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, धनबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय), राजेंद्र नगर टर्मिनल, बेगूसराय और सिंगरौली स्टेशन को शामिल किया गया है.

इन सभी स्टेशनों पर इस तरह की सुविधाएं मिलेंगी-

  • वर्ल्ड क्लास स्टेशन होंगे, जहां एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं मिलेंगी.
  • स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा.
  • स्टेशन परिसर में मॉल व मल्टीपर्पस बिल्डिंग का निर्माण.
  • स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार.
  • स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व प्लेटफार्म पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे.

ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में लोगों को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. सुरक्षा के लिहाज से भी काफी ज्यादा सुरक्षित होगा. रेलवे स्टेशन पर आने वाले भविष्य में एयरपोर्ट की तरह व्यवस्था होगी.

ये भी पढ़ें-CM के रूप में नीतीश कुमार के 15 साल पूरा होने पर पैतृक गांव कल्याण बिगहा में मनाई गई दिवाली

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details