मुजफ्फरपुर:जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल, जिले के सरैया थाना क्षेत्र में दस साल की बच्ची के साथ उसके मुंहबोले चाचा ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह भी पढ़ें -कटिहार: मक्के की खेत से नाबालिग युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
चाचा ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप उसके चाचा पर लगा है. वह गांव में एक दुकान चलाता है. परिजनों के मुताबिक, रविवार शाम को बच्ची अपने घर के पास बांध स्थित भरत चौधरी की दुकान पर चीनी लाने गयी थी. इस वक्त आरोपी ने महज एक तरबूज का लालच देकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें -नालंदा: दुष्कर्म पीड़िता महिला ने की खुदकुशी, आरोपी डॉक्टर को भेजा गया जेल
आरोपी फरार
वहीं, परिजनों ने सरैया थाने में आरोपी भरत चौधरी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.