मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में सोना लूटकांड (Gold Robbery Case In Muzaffarpur) में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है. वैशाली में मुथूट फाइनेंस में करोड़ों का सोना लूटकांड और ज्वेलरी दुकान में हुई लूटपाट के मुख्य आरोपी समेत पुलिस 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से हथियार और मादक पदार्थ के साथ कई सामान बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 10 शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी, बम.. मादक पदार्थ समेत कई सामान बरामद
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत (Muzaffarpur SSP Jayant Kant) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी अपराधियों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई है. उन्होंने कहा कि अहियापुर से 3, सरैया से 4 और सदर थाना क्षेत्र से 3 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं.
एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा, पिस्टल, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया गया है. इनमें से कई अपराधियों पर कई थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वैशाली में सोना लूट कांड और मुथूट फाइनेंस में हुई लूट के मुख्य आरोपी सदर थाना क्षेत्र में छुपे हुए हैं, जिसकी सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई की और 3 को धर दबोचा.
मुजफ्फरपुर एसएसपी ने बताया कि इस दौरान एक पीएसआई को भी चोट लगी है. इनके पास से हथियार समेत मादक पदार्थ भी बरामद हुआ है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों को धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime News: पान मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लूटपाट में कत्ल की आशंका
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP