बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः NH-28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से युवती की मौत, छोटी बहन घायल - Road accident in Muzaffarpur

सकरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने दो सगी बहनों को ठोकर मार दी. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गई. जबकि दूसरी घायल हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर खूब हंगामा किया.

सकरा
सकरा

By

Published : Sep 19, 2020, 1:06 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सकरा थाना क्षेत्र में मारकन चौक के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. जबकि उसकी छोटी बहन घायल हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन बहुत देर तक पुलिस नहीं पहुंची. तब आक्रोशित लोगों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग को मारकन के पास जामकर जमकर हंगामा किया.

घटना के बाद चालक फरार
मृतिका की पहचान मारकन निवासी विजेंद्र राम की 18 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है. घटना का बारे में बताया जा रहा है कि काजल अपनी छोटी बहन कोयल कुमारी के साथ टहलने के लिए निकलती थी. इसी क्रम में एनएच-28 पर एक तेज रफ्तार वाहन से दोनों को ठोकर लग गई. जिससे घटना स्थल पर ही काजल की मौत हो गई. जबकि उसकी बहन को मामूली चोट आई है. घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर मृतिका के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details