मुंगेर: जिले के सफियासराय ओपी क्षेत्र के ननकार गांव में शुक्रवार की शाम हुए आपसी विवाद में एक युवक की मौत हो गई. अपराधियों ने 22 वर्षीय गंगा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
मुंगेर: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - आपसी विवाद में हत्या
आपसी विवाद में शुक्रवार की शाम अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों सहित ग्रामीणों ने ओपी प्रभारी को बताया कि गांव के ही एक अपराधी के साथ किसी बात को लेकर गंगा सिंह का विवाद हो गया. इसी दौरान अपराधी ने कमर से हथियार निकाल कर गंगा के सिर में गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं गोली लगने के बाद युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद गांव के दो पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ओपी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. वहीं ओपी प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि ननकार गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश सिंह के पुत्र गंगा सिंह को आपसी विवाद में गोली मारी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.