मुंगेर: शिक्षा, स्वास्थ्य और बढ़ती हुई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर युवा आरजेडी ने गुरुवार को घोसी टोला में युवा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता युवा आरजेडी के महानगर अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजय कुमार विजय मौजूद रहे.
'एकजुट हों कार्यकर्ता'
मौके पर विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी मोर्चे पर फेल साबित हुई है. व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए सत्ता परिवर्तन जरूरी है. सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करनी चाहिए.
रोजगार के लिए बड़े आंदोलन की जरूरत
युवा आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अनुशासित होकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनना होगा. साथ ही उसका निदान भी करना होगा. बेरोजगारी को लेकर एक बड़े आंदोलन की जरूरत है. जिसके लिए युवाओं को तैयार करना होगा.
सुबोध कुमार तांती ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन सुबोध कुमार तांती कर रहे थे. मौके पर प्रमोद कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, मंटू शर्मा, श्रीकांत यादव, दिनेश कुमार यादव, विजय यादव, मनीष यादव, वीर विक्रम सिंह, सरवन यादव, बमबम यादव, मो. कैसर फैयाज, रवि कुमार रवि और राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.