बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः गंगा में डूबने से युवक की मौत, एक दिन बाद मिला शव - munger latest news

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. वह गंगा में स्नान करने के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर लौटकर घर नहीं आ सका.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Jun 10, 2020, 9:01 PM IST

मुंगेरःगंगा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

गंगा में स्थान करने गया था युवक
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नयागांव इलाके के रहने वाले लखन तांती के 28 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार मंगलवार को गंगा में नहाने के लिए घर से निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. अनहोनी की आशंका में परिजन खोजबीन करने लगे. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.

दिवाकर की शादी होने वाली थी
मृतक के भाई सागर कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कष्टहरणी घाट के किनारे गंगा में दिवाकर की लाश पड़ी है. जिसके बाद परिजन कष्टहरणी घाट पहुंचे. दिवाकर की शादी होने वाली थी, कोरोना की वजह से फिलहाल तारीख तय नहीं हो पा रही थी.

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं, मुफस्सिल थाना के अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना दी. जिसके बाद शव को गंगा से निकालकर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details