मुंगेरः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार दो युवक को धक्का मार दिया. जिससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरे को भागलपुर रेफर किया गया है.
तारापुर थाना क्षेत्र का मामला
घटना तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुलतानगंज-देवघर रोड़ की है. जानकारी के अनुसार रणगांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र रितेश कुमार अपने दोस्त गौरव कुमार के साथ साइकिल से बाजार से घर लौट रहा था. इसी क्रम में ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे रितेश ट्रक के पिछले चक्का के नीचे आ गया और घटना स्थल ही उसकी मौत हो गई. जबकि गौरव धक्का के बाद दूर जा गिरा. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.