मुंगेर: जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत युवक के मोबाइल से फोन कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग भी कर रहे हैं. तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बहन के घर जा रहा था युवक
मामले को लेकर अपहृत की मां वीणा देवी ने असरगंज थाना में ओवदन दिया है. उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि पुत्र श्यामनंदन कुमार (उम्र 28 वर्ष) बांका जिला के भरको गांव अपनी बहन के घर जा रहा था. अपराधी ने मोबाइल छिनकर छोटे पुत्र वासुकी पंजियारा के मोबाइल पर फोन कर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग की है. वहीं मांग की पूर्ति नहींं किये जाने पर पुत्र की हत्या करने की धमकी दी है.
इसे भी पढ़ें:पटना: घर से निकली युवती हुई लापता, पिता ने दर्ज कराया अपहरण का मामला
मेरा पुत्र श्यामनंदन पंजियारा बीए की पढ़ाई कर चुका है. वह नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था. वह दही चूड़ा लेकर अपनी बहन से मिलने जा रहा था. रास्ते में अपराधी मोबाइल छिनकर एक लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं.-वीणा देवी, अपहृत युवक की मां
दहशत में परिजन
अपराधी के धमकी भरे फोन से अपहृत युवक की मां, छोटी बहन रूद्राणी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अपहृत के पिता महाराष्ट्र में काम करते हैं. इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है.
अपहरण मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गयी है.-पंकज कुमार, तारापुर डीएसपी