मुंगेर : नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड के आरोपी पूर्व मुखिया योगेंद्र कोरा (Yogendra Kora arrested) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार की देर शाम एसटीएफ एवं मुंगेर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरहरा थाना क्षेत्र के पंचरुखी टिनमुहा चौक के पास से योगेंद्र कोरा को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- मुंगेर में 'लाल आतंक': कहा था चुनाव मत लड़ो.. बावजूद बना मुखिया तो नक्सलियों ने गर्दन काटकर किया अलग
मामले की जानकारी देते हुए अभियान एसपी कुणाल ने बताया कि 23 दिसंबर की रात नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू की गला रेतकर हत्या (Parmanand Tuddu murder case) कर दी गयी थी. हत्या के बाद लड़ाइयाटांड थाना प्रभारी के बयान पर 21 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार जंगल एवं पहाड़ में छापेमारी अभियान चला रही थी.
इसी अभियान के तहत रविवार को धरहरा थाना एवं लड़ाईया टांड थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार की देर शाम धरहरा थाना क्षेत्र के पचरुखी तीनमुहा चौक के पास से अजीमगंज पंचायत के ही पूर्व मुखिया योगेंद्र कोरा जो इस हत्याकांड में नामजद अभियुक्त है उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने भी माना नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या में नक्सलियों का हाथ, जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन
एएसपी कुणाल ने कहा कि शेष बचे 15 आरोपी की धरपकड़ के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. यहां बताना जरूरी है कि योगेंद्र कोरा अजीमगंज पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था. वह पूर्व में मुखिया भी रहा था. लेकिन इस बार के चुनाव में वह परमानंद टूडडू से 99 वोट से हार गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में हारने के बाद योगेंद्र कोरा उसकी हत्या में भी शामिल था. इस कारण पुलिस ने योगेंद्र कोरा को भी नामजद अभियुक्त बनाया था. जानकारी देते हुए एएसपी कुणाल ने बताया कि योगेंद्र कोरा का भाई नक्सली गतिविधि में शामिल रहा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP