बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेरः क्वॉरंटाइन सेंटर में हो रहा वृक्षारोपण और योगा - bihar corona news

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे बहादुर मांझी ने कहा कि वे विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य करना चाहते हैं. बहादुर मांझी के इस प्रस्ताव को सुनकर डीएसपी रमेश कुमार ने उसके विचारों की सराहना की और नर्सरी से विभिन्न तरह के पौधे लाकर उन लोगों को उपलब्ध कराया.

munger
munger

By

Published : Apr 27, 2020, 7:37 PM IST

मुंगेरः जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में मुंगेर टॉप पर पहुंच गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन जरूरी कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ रामपुर, बढ़ौनियां और दुरमट्टा पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

वृक्षारोपण का कार्य
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से पूछताछ कर उन्हें ढांढस बंधाया. आरकेएलजी उच्च विद्यालय बढ़ौनियां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी 12 लोगों से जानकारी लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि वे लोग यहां रहकर कुछ काम भी कर सकते हैं. इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे बहादुर मांझी ने कहा कि वे विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य करना चाहते हैं. बहादुर मांझी के इस प्रस्ताव को सुनकर डीएसपी रमेश कुमार ने उसके विचारों की सराहना की और नर्सरी से विभिन्न तरह के पौधे लाकर उन लोगों को उपलब्ध कराया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में हो रहा वृक्षारोपण और योगा

कोरोना के खिलाफ जारी जंग
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के प्रयास से प्रभावित होकर सभी लोगों ने परिसर की साफ-सफाई के साथ पूरे स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया. संग्रामपुर के बढ़ौनियां में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोग प्रतिदिन योग का भी अभ्यास करते है. वहां मौजूद सभी लोग पूरे मनोयोग से कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी सहभागिता निभा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details