मुंगेर:राज्य सरकार से मिले निर्देश के अनुसार मंगलवार को संग्रहालय सभागार में डीएम राजेश मीणा की अध्यक्षता में परिचर्चा हुई. जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने अपने विचार रखे. इस दौरान जल जीवन अभियान जल और सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने और ऊर्जा की बचत विषय पर परिचर्चा की गई. डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जल स्रोत का पता लगाएं. तालाब, आहर, पइन अगर अतिक्रमित है तो उसे अतिक्रमण से मुक्त कराएं. उनका विकास करें, जल संचय करवाएं.
जल जीवन हरियाली को लेकर कार्यशाला का आयोजन, सौर ऊर्जा उपयोग पर हुई चर्चा - डीएम राजेश मीणा
डीएम राजेश मीणा ने बताया कि आने वाले समय में प्रत्येक अंचल में सोलर उत्पादित बिजली लोगों को मुहैया किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक अंचल में 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. जहां सोलर पावर ग्रिड लगाया जाना है. सभी अंचल अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.
सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा करें उपयोग
डीएम राजेश मीणा ने कहा कि जल के कई उपयोग हैं. इसके लिए सभी अधिकारी हर महीने रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा यह भी दायित्व है कि ऊर्जा के परंपरागत और विभिन्न स्रोतों को संतुलित रूप से उपयोग करें. मानव जनित अनावश्यक प्रकृति के दोहन से प्राकृतिक संतुलन विघटित हो रही है. ऐसे में सौर ऊर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें तो पर्यावरण संतुलन रहेगा. डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि विद्युत हेतु सोलर प्लेट का उपयोग करें. सोलर प्लेट के लिए ब्रेडा को आवेदन करें.
5 एकड़ भूमि पर सभी अंचलों में लगेगा सोलर पावर ग्रिड
डीएम राजेश मीणा ने बताया कि आने वाले समय में हर अंचल में सोलर उत्पादित बिजली लोगों को मुहैया किया जाएगा. इसके लिए प्रत्येक अंचल में 5 एकड़ भूमि की आवश्यकता है. जहां सोलर पावर ग्रिड लगाया जाना है. सभी अंचल अधिकारियों को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. सभी सरकारी अधिकारी और कर्मियों को अपने आवास पर सौर ऊर्जा का उपयोग करने की बात कही गई. साथ ही राजारानी तालाब में फ्लोटिंग सोलर प्लेट और राजारानी तालाब किला क्षेत्र में भी फ्लोटिंग सोलर प्लेट लगाने की बात कही.