बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत, परिजनों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - पुलिस की पिटाई से महिला की मौत

सुदामा देवी के बड़े बेटे जय किशोर के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर दोषी पुलिस पदाधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों के प्रदर्शन के कारण सदर अस्पताल के सभी चिकित्सीय कार्य ठप हो गए. मौके पर कोतवाली थाना अध्यक्ष संतोष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

munger
munger

By

Published : Jun 10, 2020, 1:05 PM IST

मुंगेर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर ओपी के लाल दरवाजा इलाके में रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिसिया पिटाई से ही महिला की मौत हुई है. इसके बाद से परिजन उनके शव को सदर अस्पताल के सामने सड़क पर रखकर प्रदर्शन पर बैठ गए. इस दौरान सदर अस्पताल के सभी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया. दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

सदर अस्पताल के सामने परिजनों का प्रदर्शन

पुलिस की पिटाई से महिला की मौत
घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि बासुदेवपुर पुलिस ने देर रात 12 बजे घर आकर सुदामा देवी के छोटे बेटे को खोज रही थी. बेटा नहीं मिलने पर सुदामा देवी के साथ ही गाली-गलौज करते हुए बुरी तरह उनकी पिटाई कर दी. पिटाई से मेरी मां घायल हो गई हमने पुलिस से अनुरोध किया कि मां को अस्पताल पहुंचाने में मदद करे. लेकिन पुलिस वाले हमारी बात अनसुनी कर वापस चले गए. जब तक मां को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत बहुत पहले हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सदर अस्पताल के सभी चिकित्सीय कार्य ठप
सुदामा देवी के बड़े बेटे जय किशोर के साथ परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर दोषी पुलिस पदाधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की. लोगों के प्रदर्शन के कारण सदर अस्पताल के सभी चिकित्सीय कार्य ठप हो गए हैं. मौके पर कोतवाली थाना अध्यक्ष संतोष कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details