मुंगेर: बिहार के मुंगेर में एक महिला को धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया. मारपीट की यह घटना धरहरा थाना क्षेत्र (Fighting in Dharhara Munger) के महरना की है. महरना में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल महिला की पहचान महरना गांव निवासी स्वर्गीय हृदय प्रसाद यादव उर्फ फसानी यादव की धर्मपत्नी साजन देवी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया.
ये भी पढ़ेंःमुंगेर: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, तीन लोग घायल
आसपास के लोगों के पहुंचने पर बची जानःअस्पताल में डॉक्टर महेंद्र कुमार ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि महरना गांव के ही भोला यादव, उसकी पत्नी कविता देवी, उसका पुत्र रोहित कुमार और बेटी गुड़िया कुमारी ने वृद्ध महिला और पुत्रवधू निभा देवी को घर में अकेला देख मारने लगे. मौका पाते ही वृद्ध महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुत्रवधू के हल्ला करने पर परिजन व आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. तब जाकर साजन देवी व उसकी बहू की जान बच पाई.
जमीन विवाद का बताया जा रहा मामलाः परिजनों ने बताया कि भोला यादव के दोनों पुत्र सुखेन कुमार उर्फ फुटरिया और रोहित कुमार दुष्कर्म के आरोप में मुंगेर मंडल जेल में बंद था. बीते 13 मार्च को जमानत पर भोला यादव का एक पुत्र रोहित कुमार जेल से छूट कर बाहर आया था. आरोपी रोहित लगातार दुष्कर्म मामले में अपने पक्ष में गवाही देने का दबाव बना रहा था. इस कारण आरोपी ने जान से मारने की नीयत से साजन देवी पर हमला किया था. मामले को लेकर धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. वही मुख्य आरोपी भोला यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है तथा पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
" यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. वही मुख्य आरोपी भोला यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है तथा पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है"-रोहित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष धरहरा