मुंगेर:मुंगेर में कोरोना ( Corona In Munger ) ने चिकित्सकों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. पहले जहां पटना में लगभग 200 चिकित्सक कोरोना संक्रमित हुए थे वहीं अब मुंगेर में जिला स्वास्थ्य समिति के आयुष चिकित्सक कोरोना संक्रमित मिले हैं. मंगलवार को 13 संक्रमित मरीज में एक महिला चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित मिली है.
यह भी पढ़ें- NMCH में 13 डॉक्टर समेत 96 लोग कोरोना संक्रमित, अधीक्षक बोले- पैनिक होने की जरूरत नहीं
इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने कहा कि, महिला चिकित्सक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उनके घर पर ही होम आइसोलेशन पर रखा गया है. उन्हें बुखार का लक्षण है.सीएस ने कहा कि, महिला आयुष चिकित्सक के पद पर जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत हैं और आरबीएसके की हेड हैं.
यह भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि महिला चिकित्सक पिछले दिनों हरिद्वार सत्संग में भाग लेने गई थी. जब वह हरिद्वार से लौट रही थी तो रास्ते में ही उन्हें बुखार आ गया. सोमवार को जब वह लौटी तो ट्रेन से उतरते ही उन्होंने जमालपुर रेलवे स्टेशन में बने कोरोना जांच केंद्र में जाकर अपना सैंपल जांच के लिए दिया.
इसे भी पढ़ें- CM नीतीश कोरोना को लेकर मंगलवार को लेंगे बड़ा फैसला, जनता दरबार में संक्रमित मिलने पर जताया दुख
"मंगलवार यानी आज सुबह लेडी डॉक्टर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उन्हें बुखार है. फिलहाल उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. राहत वाली बात यह है कि, महिला चिकित्सक सदर अस्पताल नहीं आई थी ना ही वह ड्यूटी पर आकर किसी अन्य चिकित्सकों से मिली थी. इसलिए यहां के चिकित्सक उनके संपर्क में नहीं आए थे. उनके घर के पारिवारिक सदस्यों का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जांच किया जा रहा है. अगर दो से अधिक मरीज वहां मिलते हैं तो उस इलाके को कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया जाएगा."- डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन