मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में नक्सल प्रभावित लडै़याटांड थाना क्षेत्र के बंगलवा बाजार में रविवार की रात पुलिस की जीप से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद वहां ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गयी. ग्रामीण एवं परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. इसके चलते काफी देर तक वहां जाम की स्थिति बनी रही. मृतका का नाम सितया देवी बताया जाता है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर: DM ने अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, राजस्व कर्मचारी को घूस लेते पकड़ा
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लड़ैयाटांड पुलिस पहुंची और ग्रामीणों तथा मृतका के परिजनों काे समझाने का प्रयास किया. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद शांत हुए. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस का एक वज्र वाहन जवानों को लेकर दशरथपुर से सखोल की ओर जा रहा था. सितया देवी बंगलवा बाजार से अपने घर सराधी की ओर जा रहा थी. इसी दौरान वह इस वाहन की चपेट आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.