बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: बारिश और तेज हवा से खपरैल मकान गिरा, पूर्व वार्ड सदस्य के पत्नी की मौत - पूर्व वार्ड सदस्य निरंजन दास

मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) गांव में बारिश और तेज हवा में खपरैल का मकान (Tile House) गिरने से नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य के पत्नी की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Woman dies after a tile house collapses in Munger
Woman dies after a tile house collapses in Munger

By

Published : Jun 30, 2021, 2:39 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 4:14 PM IST

मुंगेर:जिले में मौसम की कहर से एक दर्दनाक घटना सामने आया है. ताजा मामला नया रामनगर थाना (New Ramnagar Police Station) क्षेत्र के अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) गांव की है. यहां बारिश(Munger Rain) और तेज हवा में खपरैल का मकान (Tile House) गिरने से एक महिला की मौत (Woman Death) हो गई है.

यह भी पढ़ें -संभल कर रहें! गोपालगंज में ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत

पूर्व वार्ड सदस्य की पत्नी की मौत
महिला की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के नौवागढ़ी दक्षिणी पंचायत (Nauwagarhi Dakshin Panchayat) के पूर्व वार्ड सदस्य निरंजन दास (Niranjan Das) की पत्नी 40 वर्षीय नीलम देवी (Neelam Devi) के रूप में की गई है. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

खपरैल का छत गिरने से मौत
मृतिका के पति निरंजन दास ने बताया कि उनकी पत्नी खपरैल मकान में रात्रि में सोई हुई थी. इसी बीच मूसलाधार बारिश और तेज हवा से खपरैल का छत पंखा सहित उनके शरीर पर गिर गया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
परिजनों ने बताया कि जब उनके शरीर पर गिरा खपरैल मकान को हटाने का प्रयास किया गया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना को लेकर परिजन मे शोक व्याप्त है. सूचना पर पुलिस ने आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: 2 दिनों की बारिश में शहर बना झील, निर्मली थाना भी डूबा

परिजन को दिया जाएगा मुआवजा
मृतक के परिजनों को बीडीओ बीना मिश्रा ने परिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार और ग्राम पंचायत से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपए दिए गए. बीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना की शेष राशि दस हजार रुपए प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाएग.

Last Updated : Sep 11, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details