मुंगेर: जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा पंचायत के महपुर गांव में एक शिक्षक जितेन्द्र तांती लगातार फोन पर महिला को अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए मजबूर करता था. इसी से तंगआकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर सुनकर शिक्षक फरार हो गया.
मुंगेर: इज्जत बचाने के लिए महिला ने कर ली आत्महत्या - मुंगेर आत्महत्या न्यूज
पड़ोस में रहने वाले शिक्षक फोन कर महिला के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान कर रहा था. इससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली.
![मुंगेर: इज्जत बचाने के लिए महिला ने कर ली आत्महत्या GHGHG](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6790482-436-6790482-1586868752908.jpg)
मृतक महिला के पति शंकर तांती ने बताया कि मेरी पत्नी को पड़ोस में ही रहने वाले शिक्षक जितेन्द्र तांती अपने हवस का शिकार बनाना चाहता था. वो आस-पड़ोस की महिलाओं पर हमेशा बुरी नजर रखता था. उसी ने सुमित्रा को हमेशा फोन कर के उसे अपने साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए तंग करता रहता था. जिस कारण से उसने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद पीड़ित के घर में मातम का महौल है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी तारापुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक महिला के पति के बयान पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली और मामले की छानबीन में जुट गई.