बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना मास्क के मतदान: कोरोना गाइडलाइन पालन के लिए बूथों पर कोई व्यवस्था नहीं, लापरवाही पड़ेगी भारी - पहले चरण का मतदान

मुंगेर में बिना मास्क के ही मतदाता वोट करते नजर आए. किसी भी बूथ पर ना मास्क है ना सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मोमीटर भी गायब है. मतदान कर्मियों ने इसके लिए वरीय पदाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Sep 24, 2021, 1:58 PM IST

मुंगेर: तारापुर प्रखंड के 10 पंचायत में सुबह 7:00 बजे ही मतदान जारी है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. किसी भी बूथ पर मतदाताओं की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच, हाथों को सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया. मतदाता भी बिना मास्क लगाए ही मतदान करते नजर आए.

ये भी पढ़ेंःअधिकांश जिलों में बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी, धीमी गति से हो रहा मतदान

पंचायत चुनाव में कोरोनागाइड पालन नहीं करने की लापरवाही भारी पड़ सकती है. तारापुर पंचायत के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 39 में मतदाता बिना मास्क लगाए ही मतदान करते नजर आए. मतदाताओं ने बताया कि किसी ने कहा कि रोका-टोका नहीं गया कि मास्क लगाना जरूरी है, तो कई बोले मास्क घर में भूल गए. किसी ने कहा कि गमछा है तो किसी ने पॉकेट में मास्क होने की बात कही.

देखें वीडियो

पहली बार बिहार में पंचायत चुनाव में बोकस वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. इसमें सभी मतदाता को मतदान से पहले अपने अंगूठे को थंब मशीन में रखकर पहचान सुनिश्चित कराना होता है. मतदाता हाथों को बिना सैनीटाइज किए ही अपनी उंगलियों का निशान बायोमेट्रिक मशीन पर रखकर दे रहे हैं. ऐसे में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति अंगूठे का निशान लगाता है तो उसके पीछे सभी मतदाता अंगूठे का निशान लगाएंगे. इससे संक्रमण फैल सकता है.

इन सारी बातों को जानते हुए भी प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया है. बायोमेट्रिक प्रणाली के लिए तैनात कर्मी गुलशन ने बताया कि सभी मतदाताओं के अंगूठे को इस मशीन पर लगाना जरूरी है. सैनिटाइज हाथ नहीं करने के कारण परेशानी हो सकती है. ऐसा उनका भी मानना है. उन्होंने कहा कि मैं इसमें क्या कर सकता हूं, हाथों को सैनिटाइज करने के लिए तो स्वास्थ्य विभाग को पहल करनी चाहिए थी.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: रोहतास में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें



बता दें कि मतदान केंद्र पर बिना मास्क लगाए आए मतदाता को निःशुल्क मास्क दिए जाने के निर्देश दिए गए थे. तारापुर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता मास्क में नजर नहीं आए. इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय देवगांव मतदान केंद्र संख्या 120 पर तैनात मतदानकर्मी कविता ने बताया कि हम लोगों को मास्क नहीं दिया गया है तो हम लोग मास्क कैसे बाटेंगे.

वहीं, बूथ पर तैनात प्रजाइडिंग ऑफिसर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे बूथ पर मास्क, इंफ्रारेड थर्मामीटर सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराया गया है. जब समान ही नहीं है तो पालन कैसे करवाएं. हमने इसकी जानकारी सुबह में ही अपने वरीय पदाधिकारी को दे दी है. लेकिन अब तक व्यवस्था नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details