मुंगेर: तारापुर प्रखंड के 10 पंचायत में सुबह 7:00 बजे ही मतदान जारी है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच हो रहे पंचायत चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है. किसी भी बूथ पर मतदाताओं की इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच, हाथों को सैनिटाइज और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया. मतदाता भी बिना मास्क लगाए ही मतदान करते नजर आए.
ये भी पढ़ेंःअधिकांश जिलों में बायोमेट्रिक मशीन में गड़बड़ी, धीमी गति से हो रहा मतदान
पंचायत चुनाव में कोरोनागाइड पालन नहीं करने की लापरवाही भारी पड़ सकती है. तारापुर पंचायत के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 39 में मतदाता बिना मास्क लगाए ही मतदान करते नजर आए. मतदाताओं ने बताया कि किसी ने कहा कि रोका-टोका नहीं गया कि मास्क लगाना जरूरी है, तो कई बोले मास्क घर में भूल गए. किसी ने कहा कि गमछा है तो किसी ने पॉकेट में मास्क होने की बात कही.
पहली बार बिहार में पंचायत चुनाव में बोकस वोटिंग रोकने के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है. इसमें सभी मतदाता को मतदान से पहले अपने अंगूठे को थंब मशीन में रखकर पहचान सुनिश्चित कराना होता है. मतदाता हाथों को बिना सैनीटाइज किए ही अपनी उंगलियों का निशान बायोमेट्रिक मशीन पर रखकर दे रहे हैं. ऐसे में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति अंगूठे का निशान लगाता है तो उसके पीछे सभी मतदाता अंगूठे का निशान लगाएंगे. इससे संक्रमण फैल सकता है.