बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने मतदान के विषय में की बात

उप निर्वाचन आयुक्त अवधेश कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक हर हाल में करना निहायत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बताएं कि उनका वोट बहुत ही कीमती है.

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 20, 2020, 6:00 PM IST

मुंगेर:केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को पहले मतदान फिर करें कोई काम की शपथ दिलाई. इस दौरान संगीत के माध्यम से भी मतदान की गंभीरता को बताया गया. वहीं मुंगेर निर्वाचन आयोग के जिला आइकॉन हीरो राजन कुमार ने भी जागरूकता के लिए कई गंभीर विषयों को रखा.

मतदाताओं को जागरूक करने के बताए गए गुर
दरअसल, केंद्रीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के गुर बताए गए. इस अवसर पर संगीत शिक्षिका अंजनी गुप्ता ने स्वागतम है आपका गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

‘मतदाताओं को बताएं कि उनका वोट बहुत ही कीमती है’
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निर्वाचन आयुक्त अवधेश कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक हर हाल में करना निहायत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बताएं कि उनका वोट बहुत ही कीमती है. वहीं उन्होंने कहा कि मतदान के दिन अपने सभी काम छोड़कर हर हाल में बूथ पर पहुंचे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर मतदान करें.

योग्य उम्मीदवार को वोट देने की अपील की
वहीं इस अवसर पर चार्ली चैपलिन के नाम से विख्यात मुंगेर के आईकॉन स्विप हीरो राजन कुमार ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि कोई भी वोट खरीदने के लिए मतदाताओं को रुपए का लालच देता है, तो उसे यह बताएं कि उनके वोट की कीमत बहुत ज्यादा है.

वर्तमान समय में एक गधे की कीमत 20 हजार रुपया हो सकती है, तो क्या मतदाताओं के एक वोट की कीमत मात्र 500 रुपया ही होगी. 500 सौ रुपए में उनके वोट को खरीदा नहीं जा सकता है. उन्होंने समाज और देश हित में कार्य करने वाले योग्य उम्मीदवार को ही वोट देने की अपील की.

वोट देने और दिलाने का लिया शपथ
इस अवसर पर बीडीओ राजीव कुमार, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कैलाश मीणा, पहचान लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष अफसाना प्रवीण, आईसीडीएस की रजनी कुमारी, शिक्षिका कविता चौरसिया, प्रवीण चंद्रा, प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के रामनंदन कुमार, संतोष कुमार, संगीत शिक्षिका अंजनी गुप्ता, कुणाल किशोर सहित दर्जनों शिक्षकेतर कर्मियों को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाथ सामने करके वोट देने और दिलाने का शपथ लिया. वहीं इस मौके पर वोट हमारा है अधिकार, नहीं करेंगे उसको बेकार, जैसे नारे लगाए गए.

विद्यालय की अद्यतन स्थिति की दी जानकारी
इसके बाद केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए मुख्य अतिथि को अपने विद्यालय के गार्डन में लगे औषधीय पौधे दिखाए व विद्यालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. विद्यालय पहुंचे पदाधिकारियों व आगंतुक अतिथि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था एवं विद्यालय परिसर को देख मंत्रमुग्ध हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details