मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र (Haveli Kharagpur Police Station Area) में गला रेतकर सोते समय हुई विश्वजीत दीपांकर की हत्या (Vishwajit Dipankar murder) का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना को मृतक विश्वजीत दीपांकर के चाचा के साले ने अंजाम दिया था. जिसे पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार करके मुंगेर लायी और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. एसपी ने मामले का खुलासे करते हुए बताया कि मृतक ने आरोपी से नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये उधार लिए थे. पैसे वापस नहीं देने से नाराज आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- आतंकी हमले में मारा गया था विरेंद्र... पत्नी बोली- अंतिम बार मुंह तक नहीं देख पायी
विश्वजीत दीपांकर की हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार उर्फ कारू सिंह को बेंगलुरु पुलिस की मदद से महादेवपुर थाना क्षेत्र के गरुडाचार पाल्या से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है. आरोपी ने बताया कि विश्वजीत दीपांकर ने नौकरी के नाम पर उससे 12 लाख रुपये और कुछ सर्टिफकेट लिए थे. जिसे कई बार मांगने के बाद भी वह लौटा नहीं रहा था. जिससे आरोपी गुस्सा में 5 अक्टूबर को बेंगलुरु से प्लेन से पटना आया और तारापुर बाजार में तलवार खरीदा. सुबह विश्वजीत दीपांकर की हत्या कर पटना से फ्लाइट पकड़कर बेंगलुरु चला गया.