मुंगेर: बिहार का मुंगेर जिला कोरोना मरीजों का हॉटस्पॉट कहा जा रहा है. ऐसे में लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. लेकिन लोग इसके उलट काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना के महज 500 रुपये के लिए लोग संक्रमित होने का खतरा मोल रहे हैं. बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेंस को खत्म कर भीड़ इकठ्ठा कर रह रहे हैं. हालांकि बैंक की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि लाइन में दूरी बनाकर खड़े रहें. लेकिन, लोगों इन बातों से अंजान हैं.
दरअसल कोरोना संक्रमण काल में गरीब लोगों की हो रही परेशानी को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने गरीबों के जन धन योजना वाले खाते में 500 रुपये की मदद राशि भेजी है. इस राशि को निकालने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. सुबह होते ही विभिन्न बैंकों के बाहर खाताधारक अपने पैसे निकालने के लिए लंबी कतार बना लेते हैं. कतार में लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन तक नहीं करते हैं. लोग जान जोखिम में डालकर पैसे निकालने में लगे हैं.
पैसा निकालने बैंक जाती महिलाएं ग्राहकों ने दी जानकारी
ग्राहक शुभम पंडित ने कहा कि हम लोग लाइन में तो दूर दूर खड़े रहते हैं. लेकिन दूसरे लोग नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग सोशल डिस्टेंस नहीं समझ पा रहे हैं. जबकि मुंगेर में संक्रमण का खतरा ज्यादा है. दूसरी ग्राहक अंजुम आरा ने बताया कि संक्रमण का खतरा है, यह हम जानते हैं. लेकिन क्या कर सकते हैं? हमें भी पैसे निकालने की मजबूरी है. भीड़ है इसलिए लाइन में लगे हुए हैं. बता दें कि यदी गलती से भी कोई एक कोरोना मरीज लाइन में लगा हो तो अंजाम क्या हो सकता है, कल्पना कर सकते हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां 'सोशल डिस्टेंसिंग नहीं समझ रहे लोग'
बैंककर्मी सूरज सिंह कहते हैं कि मैं तो लोगों को लाइन में लगने के लिए बताता रहता हूं. लेकिन लोग नहीं मानते हैं. थोड़ी देर के लिए गार्ड सबको दूर-दूर खड़ा भी करवाता है. फिर सभी लोग लाइन में सट कर ही खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह तो लोगों को समझना चाहिए कि सोशल डिस्टेंस का पालन सबको करना है.
इन बैंकों में लगती है भीड़
बता दें कि मुंगेर शहर के आंध्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के सामने रोजाना सुबह ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रहती है. लोग सोशल डिस्टेंस का ख्याल तक नहीं रखते हैं.