बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: अवैध रूप से रैयती जमीन की घेराबंदी के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मुंगेर में अवैध रूप से रैयती जमीन की घेराबंदी के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दी है.

munger
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 21, 2020, 5:30 PM IST

मुंगेर (जमालपुर):बीएमपी 9 क्षेत्र के पास रैयती जमीन को एसडीओ के निर्देश के खिलाफ बीएमपी 9 प्रशासन के सहमति से संवेदक ने घेराबंदी कर दी. पीड़ित दर्जनों ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दी है.

अवैध रूप से बाउंड्री
वर्ष 1930 से 2021 तक अपने रैयती जमीन का लगान देने वाले रामनगर निवासी सुभाष सिंह, अमरेश सिंह, अतुल सिंह, मनोहर सिंह, शेखर सिंह, जितेंद्र कुमार, कैलाश सिंह, रघुनाथ सिंह, उमाकांत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के पूर्वजों की जमीन पर बीएमपी 9 प्रशासन के बल पर बिहार पुलिस कंस्ट्रक्शन विभाग के संवेदक जबरदस्ती अवैध रूप से बाउंड्री लाठी-डंडे और वर्दी के बल पर करवा रहे हैं.

अंचलाधिकारी को भेजा नोटिस
जबकि न्यायालय ने उक्त जमीन पर 144 की कार्रवाई करते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं सदर एसडीओ ने इस्ट कॉलोनी थाना और अंचलाधिकारी को भी इस मामले को लेकर नोटिस करते हुए जवाबतलब किया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रामीणों ने कहा कि इसके बावजूद बीएमपी प्रशासन अगर हमारे जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाती है, तो हम लोग सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. वहीं बीएमपी समादेष्टा रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार पुलिस कंस्ट्रक्शन विभाग की ओर से बाउंड्री वॉल कार्य बीएमपी 9 परिसर में करवाया जा रहा है. किसी के निजी जमीन पर नहीं हो रहा है. अगर विरोध हो रहा है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details