यूक्रेन/मुंगेर:रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia And Ukraine War) के कारण बड़ी संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. हालांकि यूक्रेन से भारतीयों की वतन वापसी शुरू हो गई है लेकिन अभी भी कई छात्र ऐसे हैं, जिनतक मदद नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में वे अपनी तरफ से कोशिश कर पोलैंड की ओर निकल पड़े हैं. इसी क्रम में यूक्रेन में रहने वाले मुंगेर के छात्र का वीडियो (Video Of Munger Student From Ukraine) सामने आया है, जिसमें उसने बताया है कि 40 किलोमीटर की दूरी उसे पैदल ही पार करनी पड़ी है, क्योंकि कोई वाहन आगे जाने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज के छात्रों ने यूक्रेन से शेयर किया तबाही का VIDEO, बोले- '..चारों तरफ गूंज रहे हैं बम के धमाके'
दरअसल, मुंगेर जिले के 4 छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे. जहां वो रूस और यूक्रेन के बीच जंग के कारण फंस गए. यूक्रेन में मुंगेर का रहने वाला शुभम सम्राट (Munger resident Shubham Samrat) भी फंस गया है. उसने इस वीडियो से वहां के हालात बताने की कोशिश की है. छात्र बता रहा है कि वह अपने भरोसे घर से निकला है.
वीडियो में शुभम बता रहा है कि सब कुछ भाग्य के भरोसे है. वह पैदल ही चल रहा है. वह यूक्रेन से निकलकर पोलैंड पहुंच रहा है और पोलैंड से वह भारत आने के बारे में भारतीय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाएंगे. वीडियो में साफ दिख रहा है गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी हैं. लोग पैदल ही सड़क पर चल रहे हैं.