बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिश्तों पर भारी कोरोना: शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए हुई अस्पताल में फायरिंग, परिजनों ने काटा बवाल - जीएनएम में हंगामा

कोरोना महामारी ने रिश्तों पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. लोगों में संक्रमण का डर ऐसा है कि अपनों का शव को नहीं ले रहे हैं. तो अस्पतालकर्मी भी डरे सहमे हुए है. ऐसा ही एक मामले मुंगेर में सामने आया जब शव को श्मशान तक ले जाने से अस्पतालकर्मियों ने मना कर दिया जिसके बाद परिजन भड़क गए...देखें रिपोर्ट

munger corona news
munger corona news

By

Published : Apr 29, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Apr 29, 2021, 11:13 AM IST

मुंगेर:जिले के जीएनएम कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल पूरब सराय में देर रात कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. शव को श्मशान तक ले जाने से अस्पतालकर्मियों ने मना कर दिया, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बवाल काटा और फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

यह भी पढ़ें-काम पर लौट NMCH के जूनियर डॉक्टर, इस शर्त के साथ मरीजों का कर रहे इलाज

अस्पताल में हंगामा
परिजनों का कहना था कि मृतक के शव को अस्पतालकर्मी श्मशान तक पहुंचाए वे सिर्फ मुखाग्नि देंगे. लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा करने से मना कर दिया. अस्पाताल की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों का कमी है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस ने किया मामला शांत
परिजनों ने जीएनएम परिसर के प्रवेश द्वार, आईसीयू और बेड को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. कई दरवाजों के शीशे तोड़ दिए गए. गमलों को नीचे फेंक दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि परिजनों ने हंगामा ही नहीं किया तोड़फोड़ करने के बाद गोलियां भी चलाई. दो राउंड गोली भी चलाई गई.

आईसीयू वार्ड को पहुंचाया नुकसान

'परिजन इतने आक्रोशित थे कि स्वास्थ्यकर्मियों को ही मारने के लिए दौड़ पड़े. हम लोग किसी तरह जान बचाकर अस्पताल छोड़कर भाग खड़े हुए. लोगों ने हंगामे के दौरान फायरिंग भी की. बाद में घटनास्थल पर पुलिस आई और हंगामा शांत कर परिजनों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ बॉडी रेप कर दिया गया. तब वे लोग वहां से गए.'- अनुज, डॉक्टर, जीएनएम अस्पताल

बदलते रिश्ते
पूरे सूबे में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है. ऐसे में अगर कोरोना से मौत हो जाने के बाद उसके परिजन ही शव को हाथ नहीं लगाएंगे, तो उसे स्वास्थ्यकर्मी कहां तक मदद कर पाएंगे. यह एक बड़ा सवाल है. साथ ही परिजनो द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ करने से दूसरे मरीजो के इलाज में बाधा उत्पन्न होती है.

ये भी पढ़ें: आदिवासी इलाकों में जागरूकता है पर संसाधन नहीं, पत्तों के मास्क से रोक रहे कोरोना !

ये भी पढ़ें: मुंगेर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन गंभीर, खुद DM, SP कर रहे हैं गश्ती

Last Updated : Apr 29, 2021, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details