मुंगेर:जिले के जीएनएम कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल पूरब सराय में देर रात कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. शव को श्मशान तक ले जाने से अस्पतालकर्मियों ने मना कर दिया, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बवाल काटा और फायरिंग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
यह भी पढ़ें-काम पर लौट NMCH के जूनियर डॉक्टर, इस शर्त के साथ मरीजों का कर रहे इलाज
अस्पताल में हंगामा
परिजनों का कहना था कि मृतक के शव को अस्पतालकर्मी श्मशान तक पहुंचाए वे सिर्फ मुखाग्नि देंगे. लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा करने से मना कर दिया. अस्पाताल की ओर से बताया गया कि स्वास्थ्यकर्मियों का कमी है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
पुलिस ने किया मामला शांत
परिजनों ने जीएनएम परिसर के प्रवेश द्वार, आईसीयू और बेड को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. कई दरवाजों के शीशे तोड़ दिए गए. गमलों को नीचे फेंक दिया गया. चिकित्सकों ने बताया कि परिजनों ने हंगामा ही नहीं किया तोड़फोड़ करने के बाद गोलियां भी चलाई. दो राउंड गोली भी चलाई गई.