बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर के जगुआर जावन के साथ 'अंखफोड़वा कांड', अज्ञात अपराधियों ने किया हमला - unknown criminal attacked on Jharkhand jaguar jawan in ranchi

रांची में झारखंड जगुआर के जवान पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया गया. अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से खूब पिटाई की. इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोट लगी है.

crime
crime

By

Published : Feb 6, 2020, 11:51 PM IST

रांची/ मुंगेर :राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के सर्वोदय स्कूल के पास झारखंड जगुआर के जवान दयानंद यादव पर अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया. अपराधियों ने जवान को हॉकी स्टिक, डंडे और बेल्ट से पिटाकर घायल कर दिया. इस पिटाई में जवान के सिर और आंख में गंभीर चोटें लगी है. खून से लथपथ हाल में पुलिस ने घायल जवान को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया.

अचानक जवान को पीटने लगे अपराधी
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे जवान दयानंद यादव बाइक से एक युवक के साथ धुर्वा आदर्श नगर जा रहा था. इस बीच कार से अज्ञात अपराधियों ने उस पर अचानक से हमला कर दिया. अपराधियों ने लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से उसकी खूब पीटाई की. इस मारपीट के दौरान घायल जावन के साथ मौजूद युवक वहां से फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

साथ आए युवक की मिलीभगत की आशंका
मारपीट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची धुर्वा पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े जवान को उठाकर रिम्स भेजा. जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है. रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. सीबी सहाय ने बताया कि जवान को गंभीर चोट लगी है. बताया जा रहा है कि जवान के दोनों आंखें क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि जो युवक जवान के साथ बाइक पर मौजूद था. उसे मारपीट करने वाले अपराधी अपने साथ ले गए. इससे पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि मारपीट करने वालों के साथ वह भी मिला हुआ था. पुलिस उसका भी पता लगा रही है.

और पढ़ें-जिला परिषद की बैठक में शामिल हुए मंत्री-विधायक, सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से सुना

एसआईटी का गठन
घटना के बाद पुलिस हमले के पीछे किसका हाथ है और कौन अपराधी शामिल है. उसकी तलाश जारी कर दी है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता और सीटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, घयाल जवान की सुध लेने जगुआर एसपी क्रंति कुमार गडिदेशी रिम्स पहुंचे. बताया जाता है कि घायल जवान जगुआर में चालक सिपाही के पद पर कार्यरत है. वह मूल रूप से बिहार के मुंगेर का रहने वाला है. फिलहाल जवान की पत्नी से पुलिस ने संपर्क की है. घायल जवान की पत्नी मुंगेर से रांची के लिए निकल चुकी है. इस घटना को लेकर चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग के मामले में अपराधियों ने उसके साथ मारपीट किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details