मुंगेर: एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ के विशेष टीम ने दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तारकिया है. बता दें कि अकील अंसारी पिता मुस्ताक अंसारी मोहम्मद जफर पिता स्वर्गीय मोहम्मद हुसैन को को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें:मुंगेर: हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
हथियार बरामद
एसटीएफ इन दोनों अपराधियों के पास से 1.7.65 MM 15 सेमी पिस्तौल के साथ 3 मोबाइल बरामद किया है. एसटीएफ के माध्यम से इनके अगले और पिछले कांडों का अनुसंधान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:बक्सर का हथियार तस्कर रोहतास में गिरफ्तार, चल रही थी खरीद-फरोख्त
सूचना के आधार पर गिरफ्तारी
एसटीएफ के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की विशेष टीम को सूचना मिली थी कि यह दोनों अपराधी कई दिनों से हथियार की तस्करी कर रहे हैं. वहीं आज भी इनके माध्यम से हथियार का सप्लाई दिया जाने वाला था. जिसके बाद एसटीएफ ने टीम गठित कर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.