बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: भांजा को हिरासत से छुड़ाने पहुंचा मामा भी निकला बाइक चोर, पुलिस ने किया अरेस्ट

बिहार के मुंगेर में बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. तारापुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने पहुंचा मामा भी बाइक चोर निकला. जिसे तारापुर पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तार मामा खुद को एक सियासी दल का नेता बता रहा था. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में बाइक चोर गिरफ्तार
मुंगेर में बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2023, 2:32 PM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में चोर मामा और भांजे को गिरफ्तार(Thief Uncle and nephew Arrested in Munger) किया गया है.तारापुर पुलिस ने बाइक जांच के क्रम में चोर सहित चोरी की बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. जिसमें 1 चोर द्वारा अपने आप को जदयू नेता बताकर गाड़ी छुड़ाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसे लेकर तारापुर पुलिस ने कहा कि शहीद चौक तारापुर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान दो बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार चालक वाहन चेकिंग होते देख भागने लगा. पुलिस बल के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर उसने कागजात नहीं दिखाए.

पढ़ें-मुंगेर में साइकिल चोरी करते रंगे हाथ चोर पकड़ाया, लोगों ने धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा


इसी महीने चोरी हुई एक बाइक: वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ करने के बाद गाड़ी के कागज नहीं होने की बात चोर ने कबूली और बताया कि यह गाड़ी चोरी की है. तारापुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस द्वारा जब इंजन नंबर से सत्यापन किया गया तो गाड़ी के मालिक का सही पता चला. वहीं एक बाइक मार्च महीने में ही चोरी हुई थी. जिसकी प्राथमिकी बेलहर थाना में दर्ज की गई है. जबकि दूसरी बाइक भागलपुर जिले से कोरोना काल में ही चोरी की गई थी. उसका केस भी वहां दर्ज कराया गया था.

"पुलिस द्वारा जब इंजन नंबर से सत्यापन किया गया तो गाड़ी के मालिक का सही पता चला. वहीं एक बाइक मार्च महीने में ही चोरी हुई थी. जिसकी प्राथमिकी बेलहर थाना में दर्ज की गई है. जबकि दूसरी बाइक भागलपुर जिले से कोरोना काल में ही चोरी की गई थी. उसका केस भी वहां दर्ज कराया गया था."-राजेश कुमार रंजन, थानाध्यक्ष, तारापुर


चोर ने खुद को बताया पंचायत का अध्यक्ष: आगे उन्होंने बताया कि असरगंज थाना क्षेत्र के सिजुआ के सूरज कुमार यादव के पास से काले रंग की पैशन प्रो हीरो मोटरसाइकिल एक सैमसंग मोबाइल के साथ 7 सौ रुपए नगद बरामद किया गया है. वहीं बेलहर के ललन यादव के पास से एक हीरो ग्लैमर बाइक, एक सैमसंग स्क्रीन टच मोबाइल फोन सहित सात सौ पचास रुपए नगद मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि ललन यादव ने पूछताछ में बताया कि वह जदयू पार्टी के बेलहर पंचायत का अध्यक्ष है. वहीं जब जदयू बेलहर प्रखंड अध्यक्ष से इसकी पुष्टि की बात की गई तो उन्होंने पहले पंचायत अध्यक्ष की बात कही लेकिन कुछ देर बाद उसके पंचायत अध्यक्ष होने की बात को नकार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details