बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Munger News: दबिश के बावजूद नहीं थम रही शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार - शराब बरामद

मुंगेर (Munger) में खड़कपुर थाने की पुलिस ने विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर ऑटो रिक्शा से शराब की बड़ी खेप ले जा रहे थे.

शराब
शराब

By

Published : Jun 12, 2021, 5:14 PM IST

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. खड़कपुर थाना (Khadakpur Police Station) पुलिस ने 101 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों (Smuggler) को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:Jamui Crime News: कार में तहखाना बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार

101 बोतल शराब बरामद
देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी ऑटो रिक्शा से विदेशी शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर खड़कपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर नगर क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर ऑटो रिक्शा को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 101 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई.-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ें:मुंगेर में धधक रही शराब की भट्ठी पर उत्पाद की छापेमारी, नष्ट किया गया 1500 किलो महुआ

दो तस्करों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में निसहरा गांव निवासी विवेक साह और बेगो सिंह को शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शराब भट्ठी को किया गया था नष्ट
बता दें कि इसके पहले भी हवेली खड़कपुर थाना अंतर्गत सितुआर मुसहरी गांव (Musahari Village) में छापेमारी कर धधक रही शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया है. इसके साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि भट्ठी के पास से लगभग 1500 किलो शराब बनाने लायक महुआ बरामद किया गया था. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details