बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर सांसद ललन सिंह ने कोरोना प्रभावित इलाके में लगवाए 2 सैनिटाइजिंग टनल - BIHAR NEWS

जदयू नेता सौरभ निधि ने बताया कि मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह के प्रयास से जुबली वेल जमालपुर और घोरघाट के पास सिनेटाइजिंग टनल लगाया गया है. इलाके के लोगों के लिए सांसद हमेशा से ही प्रयत्नशील रहे हैं.

मुंगेर सासंद ललन सिंह
मुंगेर सासंद ललन सिंह

By

Published : May 4, 2020, 12:31 PM IST

मुंगेर:कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे बिहार में मुंगेर जिला 102 कोरोना संक्रमित आंकड़ो के साथ टॉप पर है. जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज जमालपुर से मिले हैं. इसको लेकर मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह ने जिले में दो जगहों पर सैनिटाइजिंग टनल लगवाया. यह टनल जमालपुर के सदर बाजार स्तिथ जुबली वेल चौक और भागलपुर-मुंगेर सीमा के बेली ब्रिज के पास लगवाया गया है. इस टनल के अंदर से गुजरकर ही लोग सैनिटाइज होकर मुंगेर और जमालपुर की सीम क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे.

'8 फीट ऊंची है टनल'
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जिले में दो जगह सैनिटाइजिंग टनल लगवाया है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 8 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी सैनिटाइजिंग टनल लगाई गई है. इसके अंदर से सैनिटाइज होकर ही लोग जमालपुर प्रवेश कर पाएंगे.

मुंगेर सीमा के पास भी लगवाया गया है टनल
जमालपुर के सदर बाजार इलाके और उसके आसपास के क्षेत्रों में 80 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसके अलावे घोरघाट बेली ब्रिज के पास भागलपुर और मुंगेर की सीमा है. इसलिए वहां पर भी एक टनल लगवाया गया है. इसलिए जो भी मुंगेर के सीमा में प्रवेश करेंगे. वह सैनिटाइज होकर ही यहां आएंगे. वैज्ञानिक तरीके से बने इस टनल से गुजर कर सैकड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं. टनल इतना बड़ा है कि पैदल बाइक से चलने वाले से लेकर चार चक्का वाहन भी टनल से गुजर सकता है. सैनिटाइजिंग टनल से गुजरने पर संक्रमण का खतरा कम होने की संभावना होती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'क्षेत्र के लोगों के लिए ललन सिंह प्रतिबद्ध'
इस संबंध में जदयू नेता सौरभ निधि ने बताया कि मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह के प्रयास से जुबली वेल जमालपुर और घोरघाट के पास सैनिटाइजिंग टनल लगाया गया है. क्षेत्र के विकास से लेकर इलाके के लोगों के लिए सांसद हमेशा से ही प्रयत्नशील रहे हैं. सौरव निधि ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंस अपना कर ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है.

टनल के पास दो कर्मी प्रतिनियुक्त
सैनिटाइजिंग टनल को क्रियाशील रखने के लिए 2 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया गया है. अगर आवागमन बंद रहता है तो टनल को बंद कर दिया जाता है. लोगों की मूवमेंट होने पर इसे चालू कर दिया जाता है. टनल में हर 2 घंटे के बाद केमिकल डाला जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details