बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में एक सप्ताह बाद फिर दो नए कोरोना मरीज मिले, महिला कांस्टेबल भी पॉजिटिव - etv news

मुंगेर में एक साथ दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं ( New Corona Patients Found in Munger). सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीन अवश्य लें.

नए कोरोना मरीज मिले
नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Dec 24, 2021, 7:23 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में कोरोनाने फिर से दस्तक दे दी है. एक सप्ताह बाद फिर दो नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने (Two New Corona Patients Found in Munger) से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. महिला कांस्टेबल सहित एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वर्तमान में मुंगेर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है.

ये भी पढ़ें-अंतिम समय में रद्द हुआ सीएम नीतीश कुमार का मुंगेर दौरा, आधे-अधूरे निर्माण का नहीं करना चाहते उद्घाटन

'गुरुवार को 3,932 संदिग्ध लोगों के स्वाद का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. इसमें एक बुजुर्ग तथा एक 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल का RTPCR जांच पॉजिटिव आया है. दो पॉजिटिव मरीज मिलने से मुंगेर जिले में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हो गयी है.' - डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक, सिविल सर्जन

मुंगेर जिले की रहने वाली महिला कांस्टेबल का RTPCR में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो राजगीर चली गईं हैं. ऐसे में वहां, वह कितनों को संक्रमित कर सकती है. यह तो स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ ही बता सकते हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुंगेर जिला के सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि 26 वर्षीय महिला कांस्टेबल राजगीर प्रशिक्षण के लिए जा रही थी.

इसके लिए उसने RTPCR जांच के लिए सैंपल दिया था. ट्रेनिंग के लिए राजगीर चली गई. शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उसके घर पर सूचना देने के बाद पता चला कि वह राजगीर चली गईं हैं. उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद राजगीर के सिविल सर्जन को महिला कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दे दी गई है. वहां उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील किया है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीन अवश्य लें.

ये भी पढ़ें-'ब्राह्मणों' पर जीतन राम मांझी के साथ हैं सहनी, कहा- उनका नजरिया गलत नहीं

ये भी पढ़ें-JAP का कांग्रेस में होगा विलय? पप्पू यादव ने बतायी दिल की बात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details