बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़, निर्माण करते संचालक गिरफ्तार - Mini Gun Factory in Munger

मुंगेर में पुलिस ने दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Two Mini Gun Factories Exposed in Munger) किया है. इस कार्रवाई में हथियार बनाते हुए एक आरोपी को रंगेहाथ पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान कई अर्द्धनिर्मित हथियार और उपकरण पुलिस को बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में दो मिनिगन फैक्ट्री का खुलासा
मुंगेर में दो मिनिगन फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Sep 23, 2022, 10:22 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण (Illegal Arms Manufacturing in Munger) का धंधा काफी पुराना है. यहां हमेशा हथियार निर्माण की फैक्ट्रियों का खुलासा होते रहता है. इसी सिलसिले में पुलिस ने दो मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मौके से हथियार निर्माण करते हुए एक आरोपी को भी धर दबोचा है. जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत संदलपुर गांव में किराए के मकान में दो अवैध मिनीगन फैक्ट्री का संचालन हो रहा थापुलिस ने मौके से हथियार निर्माता डब्लू कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को एक अर्धनिर्मित कार्बाइन, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंः मुंगेर में हथियार बरामद, 2 तस्कर से 4 देसी कट्टा, 1 देसी पिस्टल और 31 कारतूस जब्त

पुलिस के हाथ क्या लगा: पुलिस ने मौके से वही दूसरी तरफ छापेमारी दल में पुलिस ने 1 अर्ध निर्मित कार्बाइन,5 कार्बाइन का अर्धनिर्मित मैगजीन,2 अर्धनिर्मित पिस्टल,5 जिंदा कारतूस,2 बेस मशीन,1 इलेक्ट्रिक ग्राइंडर मशीन,2 ड्रिल मशीन,1 इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन के साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.मामले को लेकर मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा निवासी अश्विनी शर्मा का पुत्र डब्लू कुमार शर्मा संदलपुर गांव में मदन योगी के मकान किराए पर लेकर अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर रहा है. वहां कार्बाइन,पिस्टल और देसी कट्टे का निर्माण किया जा रहा है.

किराए के मकान में संचालित हो रही थी मिनी गन फैक्ट्रीः एसपी ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल ने गठन किया गया था. पुलिस टीम ने छापेमारी कर उक्त मकान से दो मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हथियार निर्माण करते हुए डब्लू कुमार शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मकान मालिक बाहर रहता है और उसने किराए पर डब्लू कुमार शर्मा को यह मकान दे रखा था. एसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 259/22 दर्ज कर गिरफ्तार हथियार कारीगरों को जेल भेजा जा रहा है. छापेमारी दल में कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक मजहर मकबूल,प्रशिक्षु दरोगा रामप्रवेश कुमार भारती के साथ ही जिला सूचना इकाई व कासिम बाजार थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे.

"कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा निवासी अश्विनी शर्मा का पुत्र डब्लू कुमार शर्मा संदलपुर गांव में मदन योगी के मकान किराए पर लेकर अवैध रूप से मिनीगन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. डब्लू कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है और कई अर्द्धनिर्मिता हथियार भी बरामद हुए हैं " - जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एसपी, मुंगेर

ये भी पढ़ेंःमुंगेर में हथियार तस्कर 4 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details