मुंगेरः कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नंबर-3 में चल रहे अवैध लौटरी कारोबार (Illegal Return Business) का पुलिस ने उद्भेदन किया. पुलिस ने छापेमारी (Raid) करते हुए मौके से 5 लाख का अवैध लॉटरी, 15 हजार 850 रूपये नगद सहित अन्य समान के साथ दो शातिरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. खुद एसपी जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने इसकी जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें- पटना में पिछले साल 3 करोड़ रुपये का अवैध ई-टिकट जब्त, कई लोगों की गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार कासिम बाजार थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अभयकांत चंद्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि हजरतगंज बाड़ा गली नंबर-3 निवासी चंदन कुमार अपने घर में लॉटरी का अवैध कारोबार करता है. जानकारी मिली कि वह रोज करीब दो लाख रूपये से अधिक का कारोबार कर रहा है.
इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित कर चंदन के घर पर छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस ने कारोबार का मास्टरमाइंड चंदन के साथ मकससपुर निवासी एक अन्य शातिर शुभम कुमार को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस को 5 लाख से अधिक मूल्य का अवैध लॉटरी टिकट मिला है.
इसे भी पढ़ें- पटना पुलिस ने कई ठिकानों पर की छापेमारी, 2 लुटेरे और 3 अवैध लॉटरी संचालक गिरफ्तार
"लॉटरी खेल के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले भी कासिम बाजार पुलिस ने लाखों रूपये के लॉटरी टिकट के साथ कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. जबकि खड़गपुर पुलिस ने भी लाखों का लॉटरी जब्त किया और कारोबारी को भी गिरफ्तार किया था."-जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी, एसपी
पुलिस ने नगद, जोड़-हिसाब करने की मशीन, बही-खाता भी जब्त किया है. डायरी में लॉटरी कारोबार का लेखा-जोखा भी लिखा गया है. बहरहाल, पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों से काफी देर तक पूछताछ की है. पूछताछ में हासिल हुई जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है.