बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पोखर में डूबने से दो बच्चे की मौत, बकरी चराने के दौरान फिसला पैर - police

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव इलाके में पोखर में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दी है.

munger
munger

By

Published : Jul 12, 2020, 4:17 PM IST

मुंगेर: जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम की मौत हो गई. जहां दो बच्चे एक पोखर के पास बकरी चरा रहे थे. इस दौरान पैर फिसल गई और दोनों बच्चे की जिंदगी चली गई. मामला असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव इलाके की है.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

दरअसल, बकरी चराने के क्रम में दोनों मासूम बच्चे का पैर फिसल गया और वह पोखर में गिर गये. जिससे दोनों की मौत हो गई है. मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां के चित्कार से ग्रामीणों का कलेजा फटा जा रहा है. माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

एक भाई को बचाने में दूसरे भाई की गई जान

असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी भोला यादव का 10 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार अपने चचेरे भाई सुन्नी कुमार के साथ में गांव के ही ढोभरी पोखर के पास बकरी चरा रहा था. तब ही अचानक आयुष कुमार का पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया. आयुष को तालाब में गिरता देख उसका चचेरा भाई सन्नी कुमार उसको बचाने गया. बचाने के क्रम में सन्नी कुमार भी तालाब में डूबने लगा.

जब तक ग्राणीण समझ पाते तब तक डूब चुके थे बच्चे

आसपास खेल रहे बच्चों ने शोर मचा कर किसी तरह ग्रामीणों को बुलाया और सारी बातें बताई. तब तक दोनों बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शव को तालाब से निकाला गया. ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की जानकारी असरगंज थाना प्रभारी स्वयं प्रभा को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले ली और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दी है.

अंत्योष्टि योजना के तहत दिए तीन-तीन हजार रुपये

इधर चोरगांव मुखिया के पति संजय कुमार ने तत्काल कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत अंतिम संस्कार के लिए बच्चों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये दिया है. साथ ही मुखिया पति ने आलाधिकारियों से बात कर और भी साहयता राशि दिलवाने का आस्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details