मुंगेर: बिहार के मुंगेर में सांप के डंसने से दो भाइयों की मौत हो गई है. मामला तारापुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अंतर्गत नवटोलिया गांव का है. जहां बीती रात अजय यादव के घर में सो रहे 4 पुत्रो में से 2 पुत्र सौरभ कुमार और दीपक कुमार को सांप ने डंस लिया. जिसके बाद सुबह जब दोनों उठे तो छोटा बेटे दीपक कुमार ने अपने पिता से बताया कि उसे किसी चीज ने काट लिया है. जिसके बाद उसके पिता अजय यादव ने उसके बिछावन को उठाकर देखा लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला और वह अपने पुत्र को लेकर विषहरी मंदिर चला गया.
पढ़ें-Buxar News: पानी भरी बाल्टी में मरा था सांप, पीने से मां-बेटी की मौत
मुंगेर में सांप के काटने से दो भाईयों की मौत : वहीं बड़ा लड़का सौरभ कुमार भी अपने भाई के साथ जाने लगा तो पिता ने कहा कि मैं इसे लेकर जा रहा हूं, तुम घर में गाय का काम देख लो. जब अजय यादव अपने पुत्र को लेकर घर पहुंचा तो उसके बड़े लड़के ने कहा कि उसके भी सिर में चक्कर आ रहा है और सोने जा रहा है. इतना कहते ही उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी. जिसके बाद दोनों को लेकर आनन-फानन में तारापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचा गया लेकिन चिकित्सकों ने उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भागलपुर जाने की सलाह दी.