मुंगेर: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. नया रामनगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं.
मुंगेर: दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, 19 अर्ध निर्मित पिस्टल समेत एक बाइक बरामद - munger crime news
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने नया रामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
19 अर्ध निर्मित पिस्टल और 19 बैरल बरामद
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने नयारामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में एक बाइक की चेकिंग में पुलिस को 19 अर्ध निर्मित पिस्टल और 19 पिस्टल बैरल मिले. एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों परपहले से दर्ज है हथियार तस्करी के मामले
गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. दोनों आरोपी पहले भी हथियार तस्करी मामले में कई बार जेल जा चुके हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.